नई दिल्ली/ पटना:लोजपा के मौजूदा व पूर्व सांसदों की बैठक के बाद बिहार लोजपा अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज पासवान ने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस से जो स्थिति है, उस पर चर्चा हुई है. बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, उसकी तैयारियों पर मंथन हुआ है. बाढ़ से तबाही मची है, उस पर बातचीत हुई है.
प्रिंस राज पासवान ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव को फिलहाल टाला जाना चाहिए. वहां कोरोना और बाढ़ की वजह स्थिति बहुत खराब है. इसलिए अभी चुनाव नहीं होना चाहिए. स्थिति जब सामान्य हो जाए, तब चुनाव हो. उन्होंने कहा कि 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जल्द हम लोग केंद्रीय चुनाव समिति को देंगे.
बिहार लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि लोजपा एनडीए में रहकर लड़ेगी या बाहर होकर लड़ेगी? इसपर कोई निर्णय नहीं हुआ है. नीतीश सरकार से किसी भी मुद्दे पर मतभेद नहीं है. जहां सरकार ठीक से काम नहीं करती है, उन मुद्दों को हम लोग सवाल उठाते हैं. बता दें आज चिराग पासवान की अध्यक्षता में लोजपा के मौजूदा और पूर्व सांसदों की बैठक हुई है.
बोले प्रिंस राज- कोरोना काल में ना हो बिहार चुनाव, NDA गठबंधन पर निर्णय अभी नहीं - चिराग पासवान
बिहार लोजपा अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान ने कहा कि लोजपा एनडीए में रहकर लड़ेगी या बाहर होकर लड़ेगी? इसपर कोई निर्णय नहीं हुआ है. नीतीश सरकार से किसी भी मुद्दे पर मतभेद नहीं है.
जेडीयू और लोजपा में तकरार
सूत्रों के अनुसार बिहार में लोजपा एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. हर सीट पर जदयू के खिलाफ उम्मीदवार दे सकती है. वहीं, केंद्र में रामविलास पासवान मंत्री बने रह सकते हैं. केंद्र में लोजपा एनडीए के साथ बनी रह सकती है. बता दें चिराग पासवान कई बार सीएम नीतीश के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं, जदयू के तरफ से उन पर भी कई बार पलटवार हो चुका है. नीतीश कुमार पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को एनडीए में ले आए हैं. इससे भी चिराग नाराज हैं.
चिराग पासवान ने नड्डा से की मुलाकात
सूत्रों के अनुसार बिहार एनडीए में रहकर चिराग पासवान चाहते हैं कि 43 सीटों पर लोजपा चुनाव लड़े. अपने 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट को एनडीए के घोषणा पत्र में शामिल कराना चाहते हैं. राज्यपाल कोटे से 12 विधान पार्षदों का विधान परिषद में मनोनयन होना है, उसमें भी चिराग चाहते हैं कि 2 सीट लोजपा को मिले. लेकिन इन सब चीजों के लिए जदयू तैयार नहीं हो रही है. वहीं, बीजेपी मजबूती से चिराग के साथ है. वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है, उन्होंने कहा है कि बिहार में जेडीयू से ज्यादा सीटों पर बीजेपी को लड़ना चाहिए. एनडीए में उनको क्या दिक्कत हो रही है? इस पर भी उन्होंने नड्डा से चर्चा की है.