बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करीब एक लाख पदों के लिए प्राथमिक शिक्षक आज से कर सकेंगे आवेदन, पढ़ें पूरी जानकारी

गौरतलब है कि 2 दिन पहले प्राइमरी टीचर्स के नियोजन की प्रक्रिया को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी सरकार की ओर से जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक जो त्रुटियां पहले पाई गई थी, उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया है.

शिक्षा भवन (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 18, 2019, 10:05 AM IST

पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के लिए करीब एक लाख पदों पर बुधवार से आवेदन लिए जाएंगे. इस प्रक्रिया में आवेदन 18 सितंबर से 17 अक्टूबर तक लिए जाएंगे. प्राथमिक शिक्षक नियोजन की अधिसूचना के मुताबिक 14 नवंबर को मेधा सूची प्रकाशित होगी, जिस पर आपत्ति 15 से 29 नवंबर तक दर्ज कराई जा सकेगी. 7 दिसंबर को फाइनल मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा. इसके बाद अगले साल जनवरी में 16 से 20 जनवरी तक नियोजन इकाइयां मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति पत्र बांटेगी.

इस दौरान 1 से 5 और 6 से 8 कक्षा के लिए आवेदन जमा होंगे. विभिन्न नियोजन इकाइयों को 13 सितंबर को ही नियोजन से संबंधित सूचना प्रकाशित करने के आदेश दिए गए थे. सभी नियोजन इकाइयों को रोस्टर के मुताबिक नियोजन की सूचना ऑनलाइन हर जिले के वेबसाइट पर उपलब्ध करानी है.

यह भी पढ़ें: बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, दुर्गा पूजा से पहले मिलेगा कर्मचारियों को वेतन

पिछले नियोजन प्रक्रिया में पाई गई थी गड़बड़ी
गौरतलब है कि 2 दिन पहले प्राइमरी टीचर्स के नियोजन की प्रक्रिया को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी सरकार की ओर से जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक जो त्रुटियां पहले पाई गई थी, उन्हें दूर करने का प्रयास किया गया है. दरअसल, पिछले नियोजन में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिन रजिस्टर पर आवेदन लिए जाते हैं और जिन पर मेधा सूची दर्ज की जाती है या काउंसलिंग होती है, उस रजिस्टर को ही कई बार बदलकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया. ऐसे मामले ज्यादातर पंचायतों में देखने को मिले. इस दौरान फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षकों के बड़े पैमाने पर बहाली हुई, जिसकी निगरानी जांच अब तक चल रही है.

रजिस्टर में रहेगी पूरी जानकारी
नई दिशा-निर्देशों के मुताबिक पंचायत नियोजन इकाई को नियोजन से संबंधित कई रजिस्टर जैसे आवेदन पत्रों का संधारित रजिस्टर, मेधा सूची रजिस्टर, कार्रवाई रजिस्टर आदि को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यापित करेंगे. साथ ही पहले पृष्ठ पर यह प्रमाणित किया जाएगा कि रजिस्टर में कुल कितने पृष्ठ हैं. इसके साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यालय में पंचायत नियोजन इकाई को निर्गत किए जाने वाले रजिस्टर की डिटेल्स एक अलग रजिस्टर में सूचीबद्ध कर संधारित रखेंगे. प्रखंड और नगर निकाय नियोजन समिति में संधारित रजिस्टर का सत्यापन नियोजन इकाई के सदस्य सचिव की ओर से किया जाएगा.

ब्लॉक रिसोर्स सेंटर करेगा काम
पंचायतों में आवेदन प्राप्त करने में किसी प्रकार की घटनाएं होने पर आवेदन प्राप्त करने की वैकल्पिक व्यवस्था संबंधित ब्लाक के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर यानी बीआरसी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से सुनिश्चित किया जाएगा. इसके साथ-साथ नियोजन पत्र बांटने के पहले आवेदन के साथ अटैच शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा.

प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने पर होगी कार्रवाई
वेरिफिकेशन के बाद ही नियोजन पत्र निर्गत किया जाएगा. नियोजन की कार्रवाई नियोजन इकाई द्वारा समय पर किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. नियोजन की कार्रवाई में देर होने पर नियोजन की प्रक्रिया को किसी भी स्तर पर बाधित किए जाने या दोषपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने पर संगत नियमावली के प्रावधानों के तहत संबंधित के खिलाफ यथोचित कार्रवाई की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी सक्षम प्राधिकार को करेंगे. शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक इन सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की पूरी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details