पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Planning) के छठे चरण के दो दौर की काउंसलिंग के बाद भी 48 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं. इस बात का खुलासा शिक्षा विभाग (Education Department) की समीक्षा में हुआ है. बता दें कि कक्षा 1 से 5 में 36,428 जबकि कक्षा 6 से 8 में 11,478 पद खाली हैं.
इसे भी पढ़ें:बांका: अभ्यर्थियों ने की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया रद्द करने की मांग, जांच के लिए डीएम को दिया आवेदन
जुलाई महीने में पहले दौर की काउंसलिंग के बाद अगस्त महीने में दूसरे दौर की काउंसलिंग हुई. इस दौरान 38,014 शिक्षकों का चयन विभिन्न नियोजन इकाइयों में हुआ है. लेकिन 48,006 सीटें खाली रह गई हैं. जिनके लिए अभ्यर्थी तीसरे फेज की काउंसलिंग की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:Bihar Shikshak Niyojan: इस ट्रांसफर के बाद बढ़ गई है अभ्यर्थियों की चिंता, काउंसलिंग में पारदर्शिता की मांग
शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों सभी नियोजन इकाइयों से चयनित अभ्यर्थियों की सूची और उपलब्ध रिक्तियों की पूरी रिपोर्ट मांगी थी. शिक्षा विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 1 से 5 में 26,286 शिक्षक अब तक चयनित हुए हैं. जबकि कक्षा 6 से 8 में 11,728 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई गई लिस्ट के मुताबिक कक्षा 1 से 5 में सामान्य विषय की 23,528 सीट अभी खाली हैं. जबकि उर्दू की 12,780 और बांग्ला विषय की 120 सीटों पर नियोजन तीसरे चरण में होगा. वहीं, कक्षा 6 से 8 में हिंदी विषय में 2,714, उर्दू में 1,530, संस्कृत विषय में 2,884 ,अंग्रेजी विषय में 1,487, गणित में 2,452 और सामाजिक विज्ञान में 411 पद अभी खाली हैं.