पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षकों (Primary Teacher in Bihar) के 90 हजार से ज्यादा पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. 5 जुलाई से शुरू हुई काउंसलिंग (Counseling) में हर दिन बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जा रही हैं. बुधवार को प्राथमिक शिक्षकों (Primary Teacher) के 2 हजार 3 सौ 78 पदों पर काउंसलिंग होनी थी लेकिन महज 1 हजार 7 सौ 55 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग करा पाए, जबकि 623 सीटें खाली रह गई.
ये भी पढ़ें-STET अभ्यार्थियों ने रेणु देवी के आवास का किया घेराव, कहा- महिलाओं के साथ नीतीश सरकार कर रही अन्याय
अभ्यर्थियों से मिली जानकारी के मुताबिक छठे चरण के शिक्षक नियोजन में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. पर्याप्त संख्या में महिलाओं की उपस्थिति नहीं होना और अनारक्षित पुरुष सीट पर महिलाओं के चयन की वजह से एक तरफ जहां पुरुष अभ्यर्थी खाली हाथ लौट रहे हैं तो दूसरी तरफ महिलाओं की आरक्षित सीटें भी खाली रह जा रही हैं.
बुधवार को प्रखंड नियोजन इकाइयों में 2 हजार 3 सौ 78 पदों पर नियोजन के लिए 1 हजार 7 सौ 55 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 22 जिलों के 113 प्रखंडों में काउंसलिंग हुई है. उसमें भी 623 सीट खाली रह गई हैं. गुरुवार को 19 जिलों के 107 प्रखंड नियोजन इकाई में 1 हजार 7 सौ 32 पदों के लिए काउंसलिंग होगी.