बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन, छोटे बच्चे भी पहुंच रहे स्कूल

By

Published : Jan 21, 2021, 1:20 PM IST

मुजफ्फरपुर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. सकरा के विभिन्न पंचायतों में छोटे बच्चों के स्कूल खोल दिये गये हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की है.

primary school open in muzaffarpur
primary school open in muzaffarpur

मुजफ्फरपुर (सकरा):कोविड-19 गाइडलाइन के तहत छोटे बच्चों के स्कूल को सरकार के द्वारा अभी तक सुचारू रूप से चलाने का आदेश नहीं मिला है. बावजूद इसके निजी विद्यालय के संचालकों के द्वारा सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं नर्सरी से आठवीं वर्ग तक की कक्षाएं चलाई जा रही है.
सरकार ने नहीं दिया आदेश
प्रखंड के बरियारपुर, शाहपुर, मरीचा, मिश्रौलिया, चौसीमा मनियारी, हरिपुर कृष्ण, कटेसर, दूबहा, मुराहरलोचनपुर, लौतन समेत कई जगहों पर छोटे-छोटे स्कूलों को शुरू कर दिया गया है. हालांकि अब तक विद्यालय को शुरू करने के लिए सरकार द्वारा आदेश नहीं प्राप्त हुआ है.

नर्सरी से आठवीं कक्षा के बच्चे पहुंच रहे स्कूल

"मामले की जांच कराई जाएगी. वैसे निजी विद्यालयों के संचालक जो सरकार के आदेश के बिना ही विद्यालय संचालित करते हैं, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी"- आनंद मोहन, प्रखंड विकास पदाधिकारी

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:RJD की बैठक से पहले राबड़ी आवास पर हंगामा, आपस में भिड़े सुरक्षाकर्मी

ग्रामीणों ने की शिकायत
बुधवार को विद्यालय में छोटे बच्चों के आने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने कहा है कि सरकार के आदेश के बिना ही विद्यालय में छोटे बच्चे आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details