पटना: रमजान के महीने में आम और खास सभी दावत ए इफ्तार का आयोजन करते हैं. राजनीतिक इफ्तार पार्टियों पर सबकी नजर रहती है. पहले मुख्यमंत्री ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. उसके बाद जदयू की ओर से दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया. तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित दावत ए इफ्तार ने खूब सुर्खियां बटोरी. लालू परिवार जब सत्ता होता है तो दावत ए इफ्तार उत्सव का रूप ले लेता है. इस बार राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ. करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ेंः RJD Iftrar Party: तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए 'मोदी के हनुमान', लगने लगे कयास
गिले शिकवे भूलेः तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के घटक दल के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह, भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम के अलावा तमाम विधायकों ने हिस्सा लिया. तेजस्वी यादव को खरी-खोटी सुनाने वाले नेता भी मंच पर देखे गए. पप्पू यादव गिले-शिकवे भूलकर 9 साल बाद 10 सर्कुलर रोड पहुंचे तो पशुपति पारस की पार्टी के सांसद महबूब अली कैसर भी इफ्तार में सक्रिय दिखे.
कौन-कौन पहुंचेः चिराग पासवान की मौजूदगी ने सबको चौंका दिया. मोदी के हनुमान कहे जाने वाले चिराग पासवान ने राबड़ी देवी और नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. भाजपा की ओर से कोई भी प्रतिनिधि इफ्तार में शामिल नहीं हुआ. भारत सरकार के मंत्री पशुपति पारस ने भी दावत ए इफ्तार में हिस्सा नहीं लिया. मुकेश साहनी ने भी इफ्तार से दूरी बनाए रखी. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि दावते इफ्तार में तमाम दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था.