बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति, स्पीकर ने की मीटिंग - centenary celebrations of bihar assembly

20 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार आ रहे हैं. वे बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगे. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश के साथ मुकालात की वहीं एक बैठक भी की है. पढ़ें पूरी खबर...

विजय सिन्हा ने की मीटिंग
विजय सिन्हा ने की मीटिंग

By

Published : Sep 24, 2021, 9:47 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शिरकत करनेदेश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) बिहार दौरे पर 20 अक्टूबर को आने वाले हैं. बिहार आने के बाद वे राजभवन में ठहरेंगे. लिहाजा बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की. सीएम के साथ उन्होंने राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में चर्चा की.

इसे भी पढ़ें- बिहार के लाल का कमाल: UPSC में कटिहार के शुभम ने किया टॉप

बता दें कि रामनाथ कोविंद बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार पहुंचेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति शताब्दी समारोह में सम्मलित होंगे. उनके सम्मान में बिहार विधानसभा अध्यक्ष के सरकारी आवास 2 देशरत्न मार्ग पटना में रात्रि भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा.

विधानसभा के शताब्दी समारोह को लेकर विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. विधानसभा की नियम समिति, सामान्य प्रयोजन समिति और विशेषाधिकार समिति की बैठक के बाद राष्ट्रपति के पटना आगमन और कार्यक्रम की रूप रेखा पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया.

इसे भी पढ़ें-भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

इस बैठक में बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, विधायक अवध बिहारी चौधरी, राम रतन सिंह, आलोक मेहता, ललन कुमार, विजय शंकर दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details