पटनाः बिहार में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीकाकरण (Children Corona Vaccination) सोमवार से होगा. टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीयन (Registration on Covin Portal) कराना होगा. साथ ही टीकाकरण केंद्र पर भी मौके पर पंजीकरण की सुविधा होगी. किशोर टीकाकरण को लेकर मसौढ़ी अनुमंडल में भी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. मसौढ़ी अनुमंडल में करीबन 30,630 किशोर किशोरियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण अभियान लेकर इलाके में प्रचार प्रसार जारी है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कैसे बचाएं कोरोना की तीसरी लहर से ...डॉक्टर से जानिए
मसौढ़ी अनुमंडल के तकरीबन 70 स्कूलों में लगेगा किशोरों को सुरक्षा का टीका लगेगा. कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए बड़ों के साथ किशोरों का टीकाकरण कराने का निर्णय भारत सरकार न लिया है. मसौढ़ी अनुमंडल के सभी प्रखंडों में 15 से 18 वर्ष उम्र के किशोरों को वैक्सीन का टीका दिया जायेगा.