बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: प्रकाश पर्व की तैयारी पूरी, श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी तैयार - सीएम ने की बेहतर व्यवस्था

पंजाब से आये सिख श्रद्धालु करतार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. सरकार ने इसके लिए टेंट सिटी की व्यवस्था की है. इस टेंट सीटी में श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं दी हैं.

PATNA
गुरु महराज के प्रकाशपर्व की तैयारी पूरी

By

Published : Dec 26, 2019, 10:43 PM IST

पटना:सिख धर्म के पहले गुरु गुरुनानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व और अंतिम गुरु गुरुगोविंद सिंह के 353वां प्रकाश पर्व की तैयारी हो रही है. जिसके लिए बिहार सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. वहां, यहां पर कई राज्यों से सिख संगत श्रद्धालु टेंट सिटी में आने लगे हैं. बिहार सरकार की तैयारी देख सिख श्रद्धालुओं में काफी खुशी है. बता दें कि इस बार श्रद्धालु एक साथ 2 गुरुओं के प्रकाशपर्व में शामिल हो रहे हैं.

सीएम ने की बेहतर व्यवस्था
पंजाब से आये सिख श्रद्धालु करतार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. सरकार ने इसके लिए टेंट सिटी की व्यवस्था की है. इस टेंट सीटी में श्रद्धालुओं को सारी सुविधा दी है. यहां खाने और गुरु महाराज से जुड़े धार्मिक स्थलों पर फ्री में ले जाने के लिए गाड़ियां भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि सीएम ने हमारे गुरुओं के प्रति जो सेवा दी है. उससे सिख समाज काफी खुश है.

प्रकाशपर्व की तैयारी पूरी

प्रकाशपर्व की तैयारी

  • सिख धर्म के पहले और अंतिम गुरु के प्रकाश पर्व की तैयारी पूरी
  • बिहार सरकार ने सिख श्रद्धालुओं के लिए की बेहतर व्यवस्था
  • खाने से लेकर घूमने तक के लिए फ्री में गाड़ियां हैं उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details