पटना:भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन 2020 का आगाज करने जा रही है. भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह बिहार के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के जरिए संबोधित करेंगे. जिसके लिए बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष पटना में कैंप कर रहे हैं. बिहार बीजेपी संगठन अमित शाह की वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से जुट गई है.
अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर तैयारी पूरी, प्रदेश कार्यालय में मौजूद हैं बीजेपी के कई सीनियर नेता - Bihar BJP Organization
कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. डिजिटल मीडिया के जरिए नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे से जुड़ रहे हैं. बता दें कि भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह पहली बड़ी वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करने जा रहे हैं.
वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक
कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. डिजिटल मीडिया के जरिए नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे से जुड़ रहे हैं. बता दें कि भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह पहली बड़ी वर्चुअल रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करने जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सही और सभी मूलभूत सुरक्षा व्यवस्था के साथ वर्चुअल रैली संपन्न कराने में भाजपा प्रबंधन जुटा हुआ है.
अमित शाह को सुनेंगे लाखों कार्यकर्ता
कल शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन होगा. अटल बिहारी वाजपेई सभागार में स्क्रीन लगाए जा रहे हैं. रैली के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रैली की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है. पूरे बिहार में कार्यकर्ता गृह मंत्री के भाषण को सुनेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यालय में भी बिहार भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर के उपयोग के बाद ही नेता हॉल के अंदर प्रवेश कर पाएंगे. वहीं, प्रदेश मंत्री अमृता भूषण ने कहा कि रैली को लेकर हम लोग पूरी तरह तैयार हैं. 5 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता गृह मंत्री के भाषण को सुनेंगे.