बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSSC ने मांगा पेपर लीक के संबंध में साक्ष्य, अभ्यर्थी करेंगे ट्विटर आंदोलन

बीएसएससी ने पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों से साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके. वहीं अभ्यर्थियों ने 29 दिसंबर को ट्वीटर पर आंदोलन (Preparation of Twitter movement) की धमकी दी है. 11 बजे से ट्विटर ट्रेंड कराने का ऐलान कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 10:37 PM IST

पटना:बिहार में बीएसएससी के पेपर लीकमामले (BSSC paper leak case ) में सरकार और छात्रों के बीच नूरा कुश्ती का दौर जारी है. तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के द्वितीय और तृतीय चरण की परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने की अफवाह को लेकर बीएसएससी ने बुधवार को एक आवश्यक सूचना जारी की. इसके तहत बीएसएससी ने आग्रह किया कि पत्रों के लीक होने के संबंध में जिस किसी के पास भी प्रमाण या साक्ष्य उपलब्ध हो वह उसे बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के पास उपलब्ध करा सकता है.

ये भी पढ़ेंः BSSC Paper Leak Scandal: मास्टरमाइंड के दारोगा पिता ने कहा- 'कोई नहीं चाहेगा कि बेटा गलत काम करे'

शिकायत करने वाले को देना होगा अपना पूरा ब्योराः बीएसएससी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जानकारी देने वाले अपना पूरा पता, मोबाइल नंबर सहित आयोग की ईमेल आईडी secybssc@gmail.com पर रजिस्टर्ड के द्वारा तीन दिन के अंदर भेज सकते हैं. इसके बाद उसकी सूचना और गहराई से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. बीएसएससी ने यह भी स्पष्ट किया है कि उक्त सूचना को प्रमाण समेत आर्थिक अपराध इकाई को भी दिया जा सकता है, ताकि आर्थिक अपराध इकाई द्वारा उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.


ट्वीटर पर आंदोलन का ऐलान: वहीं बीएसएससी सीजीएल 3 की तीनों शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कराने को लेकर अभ्यर्थी गुरुवार को ट्विटर पर ट्रेंड करेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों ने ट्विटर महा आंदोलन #cancel_bssc_CGL3_all_shift नाम से अभियान को शुरू किया है. इसे 29 दिसंबर की समय सुबह 11 बजे से ट्विटर पर ट्रेंड कराया जाएगा. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. अभ्यर्थियों ने ट्वीटर पर आंदोलन का ऐलान कर दिया है.

कदाचार का सहारा लेकर नौकरी लेने वालों पर सख्तीः बीएसएससी ने अपने सूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि कदाचार का सहारा लेकर जो अभ्यर्थी सरकारी सेवा प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में प्रयासरत हैं. उन सब की पहचान कराने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, ताकि ऐसे अभ्यर्थियों एवं उनके मददगार की दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके.

अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपीलः बीएसएससी ने यह भी कहा है कि उल्लेखनीय है कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए उक्त परीक्षा के संबंध में कई भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही हैं. ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए और किसी के बहकावे में न आएं. आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया जाता है कि परीक्षा की शुचिता एवं स्वच्छता स्वच्छता तथा अभ्यर्थियों का ही प्रयोग के लिए सर्वोपरि है और इसे सुनिश्चित करना आयोग का मुख्य दायित्व है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details