पटना:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले (World Famous Shravani Fair In Bihar) में इस बार सुविधाएं और भी दुरुस्त होंगी. कुछ जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग (Tourism In Bihar) द्वारा विशेष इंतजाम किए जाएंगे. यह जानकारी विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि कांवरिया पथ पर स्थित हमारी जो संग रचनाएं हैं, उनमें रंग रोगन करके दुरुस्त स्थिति में लाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:भागलपुर : श्रावणी मेला और संभावित बाढ़ को लेकर राजस्व मंत्री ने की बैठक
कावंरियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम:संतोष कुमार मल्ल ने कहा किअबरखा में हमारी टेंट सिटी है. इस बार हमारी योजना है कि यहां प्रत्येक दिन संध्या में कांवरिया बंधुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए. पहले ऐसे आयोजन शुरू और अंत में होते थे लेकिन इस बार हम लोग इसे प्रत्येक दिन करेंगे. कांवरियों के लिए पूरे पथ पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के एप्स पर देने की तैयारी चल रही है. ऐप को डेवलप किया जा रहा है. बहुत जल्द उस ऐप को लांच किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:भागलपुरः श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, DM ने कहा- सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भरवाया जाएगा जल
बड़े स्तर पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम:पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने यह भी बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पहले की तुलना में बड़े स्तर पर किए जाने की योजना है. कला जगत की बड़ी और नामी-गिरामी हस्तियों को बुलाने की बातचीत जारी है. इसके अलावा स्वास्थ्य पेयजल व आवासन की सुविधा की जानकारी ऐप में उपलब्ध रहेगी. इसका प्रचार-प्रसार भी देश के बड़े शहरों में किए जाने की योजना है. इस बारे में वरिय अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है. सोमवार को मुख्य सचिव भी इस संबंध में मीटिंग करने वाले हैं.