पटना: एनआरसी पर देशभर में चल रहे बवाल के बाद आखिरकार संसद में सरकार की ओर से लिखित जवाब आ गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लिखित जवाब दिया है कि फिलहाल इसका कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. इस जवाब के बावजूद कांग्रेस को सरकार के आश्वासन पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि जिस तरह पिछले दिनों में संसद के बाहर या संसद के अंदर या अन्य जगहों पर बीजेपी की तरफ से तरह-तरह के बयान आए हैं, उससे उन पर अब भरोसा नहीं रह गया है.
'कांग्रेस को अपने नेताओं पर नहीं है भरोसा'
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मुख्य मुद्दों को छोड़कर जिस तरह बीजेपी देश का ध्यान गैरजरूरी मुद्दों पर भटका रही है, उससे पूरा देश परेशान है. वहीं कांग्रेस के इस बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को ना तो अपने नेताओं पर भरोसा है और ना ही लोगों का कांग्रेस पर भरोसा रह गया है. ऐसे में कांग्रेस नेता क्या कहते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है.