बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्य मुद्दों को छोड़कर देश का ध्यान गैरजरूरी मुद्दों पर भटका रही BJP : प्रेमचंद्र मिश्रा - कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा

प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मुख्य मुद्दों को छोड़कर जिस तरह बीजेपी देश का ध्यान गैरजरूरी मुद्दों पर भटका रही है, उससे पूरा देश परेशान है. वहीं कांग्रेस के इस बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है.

Premchandra Mishra statement on NRC
प्रेमचंद्र मिश्रा

By

Published : Feb 5, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 5:43 PM IST

पटना: एनआरसी पर देशभर में चल रहे बवाल के बाद आखिरकार संसद में सरकार की ओर से लिखित जवाब आ गया है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लिखित जवाब दिया है कि फिलहाल इसका कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. इस जवाब के बावजूद कांग्रेस को सरकार के आश्वासन पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि जिस तरह पिछले दिनों में संसद के बाहर या संसद के अंदर या अन्य जगहों पर बीजेपी की तरफ से तरह-तरह के बयान आए हैं, उससे उन पर अब भरोसा नहीं रह गया है.

'कांग्रेस को अपने नेताओं पर नहीं है भरोसा'
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मुख्य मुद्दों को छोड़कर जिस तरह बीजेपी देश का ध्यान गैरजरूरी मुद्दों पर भटका रही है, उससे पूरा देश परेशान है. वहीं कांग्रेस के इस बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को ना तो अपने नेताओं पर भरोसा है और ना ही लोगों का कांग्रेस पर भरोसा रह गया है. ऐसे में कांग्रेस नेता क्या कहते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: धार्मिक भावना भड़काने की राजनीति कर रहा विपक्ष - नंदकिशोर यादव


'एनआरसी का नहीं है प्रस्ताव'
अनिल शर्मा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने खुद यह बयान दिया कि फिलहाल एनआरसी का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है, तो फिर यह बात यहीं खत्म हो जाती है. ऐसे में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विवाद फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. संसद में लिखित जवाब के बाद सरकार को उम्मीद थी कि एनआरसी का मुद्दा खत्म हो जाएगा. लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को फिलहाल छोड़ने के मूड में नहीं दिख रहा.

Last Updated : Feb 5, 2020, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details