पटनाः कांग्रेस के प्रवक्ता सह विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि राजन तिवारी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो वह सबसे अच्छे इंसान हो गए हैं. जब वह RJD में थे तो BJP उन पर आरोप लगाती थी. स्वच्छ राजनीति की बात करने वाली BJP ने राजन तिवारी को अपनी पार्टी में कैसे शामिल कर लिया. उनके साथ किसी भी तरह के लोग अगर जुड़ जाएं तो वह पवित्र हो जाते हैं.
BJP पर कसा तंज
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जब राजन तिवारी के कांग्रेस में आने की बात चलाई जा रही थी तो बीजेपी और जदयू के लोग लगातार बयानबाजी कर रहे थे. लेकिन राजन तिवारी आज NDA के साथ हो गए तो सबसे अच्छे आदमी हो गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके साथ किसी भी तरह के लोग अगर जुड़ जाएं तो वह पवित्र हो जाते हैं. बीजेपी की ये मानसिकता झलक रही है.
प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस प्रवक्ता BJP नेताओं में हताशा
प्रेमचंद्र मिश्रा ने अमित शाह के टि्वट पर भी तंज कसा और कहा कि अमित शाह यह नहीं बताते हैं कि जय शाह के पास इतनी संपत्ति कहां से आई. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह का ट्वीट करना बीजेपी नेताओं की हताशा को दिखाता है. चुनाव समाप्त होते जा रहे हैं और वह हताश हो रहे हैं. क्योंकि फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार देश में नहीं आने वाली है. जिसके कारण बीजेपी नेताओं में हताशा भर रही है.
'नहीं मिलेगी NDA को सफलता'
कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने चुनाव प्रचार में जाते समय पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए साफ-साफ कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की महा जीत होने वाली है. चुनाव परिणाम आने दीजिए. NDA उम्मीदवारों को किसी भी सीट पर सफलता नहीं मिलेगी. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब को उन्होंने टाल दिया और कहा कि इसका जवाब शत्रुघ्न सिन्हा ही दे सकते हैं.