पटना: प्रदेश में उपचुनाव के परिणाम आने के बाद राजद नेता लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष भी लगातार प्रदेश की एनडीए सरकार पर ट्वीट कर निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी यादव के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि तेजस्वी यादव की जमीन खिसक गयी है, यही कारण है कि कोपभवन में बैठकर वो ट्वीट करते रहते हैं.
तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बीजेपी का जवाब- विपदा के समय गायब हो जाते हैं नेता प्रतिपक्ष - तेजस्वी यादव के ट्वीट जवाब
तेजस्वी यादव का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि राज्य में विपदा आती है तो तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं.
'कोपभवन में बैठकर करते है ट्वीट'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि तेजस्वी यादव का जमीन खिसक गया है. यही कारण है कि कोपभवन में बैठकर वो ट्वीट कर रहे है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पार्टी के बैठक में भी भाग नहीं लेते हैं इससे साफ हो गया है कि पार्टी में भी उनकी स्वीकार्यता घट रही है.
'विपदा के समय गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जब राज्य में विपदा आती है. तो तेजस्वी यादव गायब हो जाते है. जनप्रतिनिधि होने के नाते कभी भी क्षेत्र की जनता का सुध भी नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जनता सब कुछ देख रही है और जनता के दिमाग मे आ गया है कि तेजस्वी यादव किस तरह के नेता हैं. और उनकी सोच क्या है. आनेवाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा जिस तरह महागठबंधन में भी अधिकांश दल तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे है.