बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM को लेकर तेजस्वी के ट्वीट पर BJP का पलटवार, तो सहयोगी HAM ने किया बयान से किनारा

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा कि मुख्यमंत्री 84 दिनों के बाद सीएम आवास से बाहर निकले हैं. इस पर बीजेपी ने जहां तेजस्वी को जमकर लताड़ा है, वहीं, सहयोगी हम पार्टी ने खुद को इस बयान से किनारा कर लिया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 9, 2020, 10:23 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना संक्रमण काल में उनकी कार्यशैली को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 84 दिन बाद घर से बाहर निकले हैं. संकट काल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था, गरीब श्रमिकों की चिंता और हौसला अफजाई करने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने वाले नीतीश देश के अकेले मुख्यमंत्री हैं. इस ट्वीट के बाद सत्ता पक्ष की ओर से तेजस्वी पर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि तेजस्वी यादव खुद भगोड़ा हैं. जब चुनाव पास आया है तो वे बिहार की राजनीति में फिर से सक्रिय हो गए हैं. उन्हें बताना चाहिए कि कोरोना काल में 2 महीने तक वह कहां थे. उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है. समय आने पर तेजस्वी यादव को जवाब मिल जाएगा.

'ऐसे मौकों पर नहीं होनी चाहिए राजनीति'
वहीं, तेजस्वी के बयान से हम पार्टी ने भी किनारा कर लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि नीतीश कुमार भले ही घर से ना निकल रहे हों, लेकिन घर के अंदर रहकर वह संकट की स्थिति में लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री रणनीति में लगातार जुटे हुए थे. ऐसे मौकों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details