बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेम कुमार ने की कृषि रोड मैप की समीक्षा, कहा- लक्ष्य के अनुरूप हो रहा है काम - कृषि रोड मैप

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को अपने विभाग में कृषि रोड मैप की समीक्षा की. मौके पर विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद थे.

Bihar
Bihar

By

Published : Aug 20, 2020, 10:44 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 1:50 AM IST

पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को अपने विभाग में कृषि रोडमैप की समीक्षा की. मौके पर विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद थे. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बिहार में यह तीसरा कृषि रोडमैप है. उन्होंने कहा कि 2008 से लेकर अभी तक कृषि रोड मैप के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. कृषि रोड मैप के तहत जो भी कार्य किया गया है, सब संतोषप्रद रहा है.

कृषि मंत्री ने कहा कि विशेषकर गुरुवार को तीसरी कृषि रोडमैप की समीक्षा की गई है. साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा भी की गयी है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप बिहार में कृषि रोड मैप चल रहा है. यही कारण है कि फसल उत्पादन में बिहार लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. प्रेम कुमार ने साफ-साफ कहा कि समीक्षा बैठक में कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई है.

देखें रिपोर्ट

बीज उत्पादन में बिहार को आत्मनिर्भर बनाना हमारा लक्ष्य
कृषि मंत्री ने कहा कि समीक्षा में इस बता पर चर्चा की गई कि बीज उत्पादन में बिहार किस तरह से आत्मनिर्भर हो. निश्चित तौर पर इस क्षेत्र में हमें और काम करना है और इसको लेकर हम प्रयासरत हैं. यही कारण है कि बीज गुणन प्रक्षेत्र की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. किसानों को अच्छी क्वालिटी का बीज बिहार में ही उपलब्ध हो यही हमारा लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूरा करेंगे.

Last Updated : Aug 22, 2020, 1:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details