पटना: बिहार के कृषि सह पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार ने किसानों को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया है. दरअसल, भारत सरकार ने कृषि सम्मेलन का आयोजन किया था. प्रेम कुमार इसी सम्मेलन में भाग लेकर मंगलवार को पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रेम कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने बिहार के किसानों के लिए किसान सम्मान योजना तैयार कर सबसे बड़ा उपहार दिया है.
कृषि मंत्री ने कहा कि अबतक बिहार के 11 लाख किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. उन्होंने कहा कि 45 लाख किसानों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था. बिहार सरकार ने 30 लाख किसानों को योग्य समझा था. जिसके बाद कृषि विभाग ने भारत सरकार के पोर्टल पर 30 लाख किसानों के नाम दर्ज किए गए थे. शेष बचे लोगों को 15 जुलाई तक किसान सम्मान योजना का लाभ मिलने लगेगा.