बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम से इस्तीफा मांगने वाले बीजेपी MLC के बयान से मंत्री प्रेम कुमार ने झाड़ा पल्ला - इस्तीफा

विपक्ष द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफा मांगे जाने पर प्रेम कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी लेकिन उनकी ही पार्टी के एमएलसी द्वारा नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगे जाने के मुद्दों पर पल्ला झाड़ लिया.

प्रेम कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

By

Published : Jun 26, 2019, 10:36 PM IST

पटना: बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय द्वारा सीएम नीतीश पर दिए गए बयान पर बीजेपी ने पल्ला झाड़ लिया है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. कृषि मंत्री फुलवारी शरीफ के बामेति में मीडिया से बात कर रहे थे. तभी इस सवाल पर जवाब देने से उन्होंने इनकार कर दिया.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री

एक तरफ कृषि मंत्री प्रेम कुमार चमकी मामले में विपक्ष द्वारा स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगे जाने पर इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए जमकर विपक्ष पर हमला बोला, लेकिन जब इसी मामले और बढ़ते अपराध पर उन्ही की पार्टी के एक नेता टुन्ना पांडेय के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री

इन मुद्दों से परेशान है सरकार
प्रेम कुमार ने कहा कि वह मामले का पता करने के बाद इस पर बयान देंगे. लेकिन प्रेम कुमार भले ही सारे मामले से अपना पल्ला झाड़ लें, लेकिन बिहार में बढ़ते अपराध और चमकी जैसे मुद्दों ने सरकार की नाक में दम कर रखा है.

बीजेपी MLC ने क्या कहा था
बता दें बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने कहा था कि बिहार में जो अभी हालात हैं, रोज बच्चों की मौत हो रही है, अपराधियों के निशाने पर व्यापारी और नेता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार को एक पल भी हक नहीं है कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहें. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details