पटना: राजधानी के फुलवारी शरीफ स्थित बामेती सभागार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के तहत सफल प्रशिक्षण लेने वालों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया. सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत कृषि मंत्री ने कौशल विकास प्रशिक्षण योजना को किसानों के लिए एक बेहतर प्रोग्राम बताया.
उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों और महिलाओं को स्वरोजगार और रोजगार उपलब्ध कराना है. कौशल प्रशिक्षण कृषि के क्षेत्र में 23 पाठयक्रमों को चलाया जा रहा है. इसमें मधुमक्खी पालन, माली, ग्रीन हाउस फिटर, मैंगो ग्रोवर, मेडिसिलन प्लांट ग्रोवर, मशरूम उत्पादक, पैकहाउस वर्कर, सीड एनलाइसिस इंचार्ज सहित कई तरह के पाठ्यक्रमों में किसानों और महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.