पटना: बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के जानपुर गांव में एक पड़ोसी ने गर्भवती महिला को बुरी तरह से पीट दिया. स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
छोटी बात पर गर्भवती महिला को पीट-पीट कर किया जख्मी, गंभीर स्थिति में PMCH रेफर - गर्भवती महिला
बगैर पूछे पंपसेट खेत पटाने के लिए ले जा रहे पड़ोसी को पूछने पर गर्भवती महिला को मारपीट कर किया जख्मी, गंभीर स्थिति में महिला पीएमसीएच रेफर.
मामला मारपीट में तब्दील हो गया
बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना क्षेत्र के जानपुर गांव में विनीता देवी को घर से बगैर पूछे पंप सेट खेत पटाने के लिए ले जा रहे पड़ोसी से पूछना महंगा पड़ गया. इसी बात पर पड़ोसी आक्रोशित हो गए और विनीता देवी के बीच कहासुनी हुई. जिसके बाद ये कहासुनी मारपीट में बदल गई. जिसमें पड़ोसी ने विनीता देवी को बुरी तरह से पीट दिया. वह 4 महीने की गर्भवती थी. पेट में ईंट लग जाने के कारण उसे स्थानीय अस्पताल में दिखाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया अनुमंडल अस्पताल ने उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच भेज दिया.
4 महीने की गर्भवती को ईंट से पीटा
वहीं गर्भवती महिला विनीता देवी का कहना है कि पंपसेट ले जाने से टोकना पड़ोसी को बुरा लगा और उसने पीटना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि वह 4 महीने की गर्भवती है. पेट में ईंट लग जाने के कारण उनके पेट में काफी दर्द है.
गर्भवती महिला की हालत गंभीर
अमूमन किसी के घर का कोई सामान उठाकर ले जाने के पहले घर वाले से पूछना जरूरी होता है. लेकिन ग्रामीण परिवेश में आज भी लोग इसे नजरअंदाज करते हैं. किसी के घर से बगैर कुछ पूछे कोई सामान उठा लेते हैं और पूछने पर मारपीट की नौबत आ जाती है. इसी तरह की घटना में आज महिला जीवन मौत के बीच झूल रही है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.