पटना: पिछले कुछ दिनों से बिहार में तेजी से मौसम बदल रहा है. तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक वर्तमान समय में प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रह रहा है. बिहार मौसम पूर्वानुमान (Bihar Weather Forecast) में कहा गया है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जिसके बाद अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाएगा. वहीं, बदलते मौसम में बीमारी का खतरा (Disease Due to Changing Weather) भी बढ़ने लगा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, रोहतास में पड़े ओले, मौसम विभाग ने जारी किया 'यलो अलर्ट'
बदलते मौसम में बीमार होने का खतरा:स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि तापमान बढ़ने के साथ ही जब गर्मी के मौसम की शुरुआत होती है तो कई प्रकार की बीमारियों के मामले भी बढ़ जाते हैं. पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मौसम में डायरिया, डिहाइड्रेशन, डिसेंट्री और गैस्ट्रो से संबंधित बीमारियों के मामले बढ़ जाते हैं. इसके कई कारण हैं. वे कहते हैं कि अभी के मौसम में अचानक से तापमान में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में लोगों को ठंड की वजह से गर्म कपड़े पहनने की आदत होती है और जब तापमान में बढ़ोतरी होती है तो स्वेटिंग खूब होती है. पसीना अधिक निकलने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और डिहाइड्रेशन की शिकायत बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि अभी के समय में हल्के कपड़े पहनें.