पटना: बिहार में प्री मानसून की शुरुआत हो गई है और पिछले 24 घंटों के दौरान इसका असर भी देखने को मिल रहा है. उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में गरज वाले बादल के साथ एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई. चारघिरिया 37 मिलीमीटर, बहादुरगंज 25 मिलीमीटर और किशनगंज 10.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया.
बिहार में प्री मानसून की हुई शुरुआत, राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की संभावना
बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई थी. दिन और रात के तापमान में न्यूनतम तापमान से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा था. जिस वजह से गर्मी भी काफी अधिक दर्ज की जा रही थी. मौसम वैज्ञानिक अमित अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें-पटना के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में है रेबीज वैक्सीन, कुत्ते के काटने पर लें तुरंत उपचार
आंधी के साथ बारिश की संभावना
पूरे बिहार में नमी युक्त पूर्वी हवा का प्रभाव अभी भी बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में अगले 24 घंटों के बाद आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तेजी से बनने वाले थंडर स्टॉर्म के रडार के जरिए सबसे सटीक तरीके से मॉनिटर किया जाता है. इसकी चेतावनी तात्कालिक चेतावनी के रूप में दी जाती है.