बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के खिलाफ हल्ला बोल, चिकित्सक संघ ने किया हड़ताल का एलान - इमरजेंसी सेवा

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन नहीं करने के आरोप में कई निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम को सील कर दिया है. जिसके कारण चिकित्सकों में भारी रोष है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

By

Published : Jun 6, 2019, 8:00 AM IST

पटना:आगामी 8 जून को प्रदेश के सभी चिकित्सक संघ एक बार फिर से हड़ताल पर जा रहे हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मनमानी

ईटीवी भारत से खास बातचीत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव ब्रजनंदन सिंह ने कहा कि आगामी 8 जून को प्रदेश के सभी चिकित्सक संघ हड़ताल पर जाएंगे. आइएमए का कहना है कि बिहार में इन दिनों प्रदूषण नियंत्रण विभाग मनमाना रवैया अपना रहा है. विभाग निजी नर्सिंग होम में मनमाने रवैए से न केवल जुर्माना वसूल रहा रहा है, बल्कि उसे सील भी करने में लगा है.

इमरजेंसी सेवा हड़ताल से मुक्त
प्रदूषण नियंत्रण विभाग से नाराज सभी चिकित्सक संघों ने विभाग के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों को प्रस्तावित हड़ताल में शामिल होने की अपील की है. हड़ताल का निर्णय आईएमए बिहार के सभी चिकित्सक संघ के पदाधिकारियों एवं वरीय सदस्यों ने बैठक करने के बाद लिया है. हालांकि सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा को हड़ताल से मुक्त रखने का फैसला किया है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

कई निजी क्लीनिक हो चुके हैं सील
गौरतलब है कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन नहीं करने के आरोप में कई निजी क्लीनिक एवं नर्सिंग होम को सील कर दिया है. जिसके कारण चिकित्सकों में भारी रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details