पटनाः जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर अपने पुराने स्टैंड पर कायम हैं. सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद भी उनके तेवर में कोई कमी नहीं आयी है. वहीं, प्रशांत किशोर ने ताजा ट्वीट में एनआरसी के प्रभाव में आने वाले लोगों को लेकर आशंका जाहिर की है.
सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद रविवार सुबह प्रशांत किशोर ने एनआरसी पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'राष्ट्रव्यापी एनआरसी का आइडिया नागरिकता के नोटबंदी की तरह है. यह तब तक अमान्य है, जब तक आप इसे साबित नहीं करते. पीके ने आगे लिखा कि हम अपने अनुभवों से जानते हैं कि इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब और हाशिये पर रहने वाले लोग होंगे.
पुराने स्टैंड पर पीके कायम
बता दें कि प्रशांत किशोर संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन करने पर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सीमा में रहने की नसीहत भी दी. हालांकि पीके लगातार ट्वीट कर नागरिकता कानून को लेकर पार्टी नेतृत्व को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. तल्ख तेवर के बीच शनिवार को पीके की मुलाकात सीएम नीतीश से हुई. तकरीबन डेढ़ घंटे तक सीएम नीतीश कुमार से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर हम पुराने स्टैंड पर कायम हैं.