पटनाः बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन NPR पर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया. प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर पर प्रस्ताव रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष से इसे पास कराने की अपील की थी. इसके बाद राज्य में एनआरसी को लागू न करने का प्रस्ताव पास किया गया. इस पर पूर्व जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद दिया है.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा, 'एनआरपी-एनआरसी पर अपनी बात पर बने रहने के लिए नीतीश कुमार जी धन्यवाद.' वहीं, इसके आगे सीएम नीतीश कुमार को नसीहत भी देते हुए आगे लिखा, 'इससे परे बिहार के हित और हमारे आस-पास के सामाजिक सौहार्द्र से जुड़े बड़े मुद्दे हैं. हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि आप ( नीतीश कुमार ) अंतरात्मा के साथ खड़े रहें और यही दोनों बातें मायने रखती हैं.