पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) के बयान पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पलटवार किया है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए पीके ने नीतीश कुमार और लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को आड़े हाथों लिया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोगों के 30 सालों के शासन के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है.
पढ़ें- प्रशांत किशोर के आरोप पर बोले नीतीश - 'आप लोग बता दीजिए, 15 सालों में क्या हुआ है'
नीतीश को पीके का जवाब: प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिया, 'नीतीश जी ने ठीक कहा - महत्व #सत्य का है और सत्य यह है कि 30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार आज देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य है. बिहार को बदलने के लिए एक नयी सोच और प्रयास की जरूरत है और यह सिर्फ वहां के लोगों के सामूहिक प्रयास से ही सम्भव है.'
नीतीश ने कहा था- 'महत्व सत्य का है':बता दें कि शुक्रवार को नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि आप पर आरोप लगा है कि आपने बिहार में 15 सालों में कुछ भी नहीं किया है. प्रशांत किशोर के आरोपों पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar vs Prashant Kishor) ने कहा कि ये तो आप ही लोगों को पता है कि किया है कि नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ''कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है. महत्व सत्य का है. सब जानते हैं कि क्या हुआ है और कितना काम किया गया है. हमलोग किसी की बात का महत्व नहीं देते हैं. आप सब जानते ही हैं तो आप ही लोग बता दीजिए और जवाब दे दीजिए.''