पटना : जिन बातों का पिछले कई दिनों से कयास लगाया जा रहा था उसपर प्रशांत किशोर ने विराम लगा दिया है. प्रशांत किशोर से साफ-साफ शब्दों में कहा कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़ने जा रहे हैं और ना ही किसी पार्टी के लिए काम करेंगे. पीके ने कहा कि आगामी 20 फरवरी से वह 'बात बिहार की' कैंपेन चलाने जा रहे हैं.
प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा सपना है कि आने वाले 10 सालों में बिहार को देश के 10 अग्रणी राज्यों में लाकर खड़ा करना है. इसके लिए जो भी लोग हमारे साथ जुड़ेंगे उनका हम स्वागत करेंगे. अगर नीतीश कुमार या सुशील मोदी भी जुड़ना चाहें तो उनका भी स्वागत हैं.
'20 मार्च तक 10 लाख सदस्यों का लक्ष्य'
प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक जिवित हूं बिहार के लिए समर्पित हूं. बिहार में चुनाव लड़ने/लड़ाने नहीं आया हूं. नवयुवक को आगे लाना है. 20 मार्च तक 10 लाख लोगों को इसमें रजिस्टर करवाना है.
'पिछलग्गू बनने से काम नहीं चलेगा'