बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में तीन दिन से लापता डाककर्मी का तालाब से शव बरामद - Patna latest news

पटना सिटी में डाककर्मी का शव बरामद (Postman Body Found In Patna City) किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Postman body found in Patna City
Postman body found in Patna City

By

Published : Feb 28, 2022, 7:26 PM IST

पटना:राजधानी के पटना सिटी में एक युवक का शव बरामद (Youth Body Found In Patna) हुआ है. मामला जिले के चौके थाना क्षेत्र के मंगल तालाब का है. यहां एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. तालाब में शव मिलने की सूचना आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें -Patna Crime News: दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गिट्टी में दबाया, ससुरालवाले फरार

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. वहीं, पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान दीपनगर निवासी राकेश कुमार के रूप में की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पिछले तीन दिनों से लापता था. उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी और दिन-रात उसकी तलाश की जा रही थी. राकेश मंगल तालाब उपडाकघर में कार्यरत था.

परिजनों को सोमवार को राकेश कुमार का शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इनकी मौत कैसे हुई है.

यह भी पढ़ें -पटनासिटी: पांच दिन से लापता युवक का कुएं से मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें -भोजपुर के 3 साल के बच्चे की बक्सर में हत्या, आरोपित चचेरे दादा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details