पटना:राजधानी के पटना सिटी में एक युवक का शव बरामद (Youth Body Found In Patna) हुआ है. मामला जिले के चौके थाना क्षेत्र के मंगल तालाब का है. यहां एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. तालाब में शव मिलने की सूचना आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें -Patna Crime News: दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को गिट्टी में दबाया, ससुरालवाले फरार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. वहीं, पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान दीपनगर निवासी राकेश कुमार के रूप में की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पिछले तीन दिनों से लापता था. उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी और दिन-रात उसकी तलाश की जा रही थी. राकेश मंगल तालाब उपडाकघर में कार्यरत था.