पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन (Chief Minister Nitish Kumar Birthday) 1 मार्च को है. वैसे तो नीतीश कुमार जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन पार्टी नेताओं की ओर से पिछले साल से विकास दिवस के रूप में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस साल भी केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने 1 मार्च से 1 साल तक के लिए कार्यक्रम चलाने की घोषणा कर रखी है.
ये भी पढ़ें-कटिहार: नीतीश कुमार के जन्मदिवस की खुशी में जदयू कार्यकर्ताओं ने सोहर गीत पर जमकर लगाए ठुमके
पार्टी नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को उनके जन्मदिन को लेकर पोस्टर लगाए जाने लगे हैं. जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता की ओर से पार्टी कार्यालय में भी कई पोस्टर लगाए गए हैं और मुख्यमंत्री को बधाई दी जाने लगी है.
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की घोषणा के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने उसको लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी और उसके कारण विवाद भी शुरू हुआ था. आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री के कामकाज को घर-घर पहुंचाने की बात की है. ऐसे में देखना है कि 1 मार्च से किस तरह का कार्यक्रम होता है. फिलहाल, पार्टी नेताओं की ओर से लगातार मुख्यमंत्री को पोस्टर के जरिए बधाई संदेश दिए जाने लगे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP