पटना:राजधानी में लगातार पोस्टर वॉर जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही महीने बाकी है. ऐसे में चुनाव साल में सत्तापक्ष और विपक्ष में पोस्टर वॉर छिड़ चुका है. शुक्रवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ राजधानी में एक पोस्टर लगाया गया है. बता दें गुरुवार को राजद ने पोस्टर जारी कर बिहार सरकार को ट्रबल इंजन का सरकार बताया था. वहीं अब इसके जवाब में जेडीयू ने राजद का 'करप्शन मेल' का पोस्टर जारी किया है.
ट्रेन का नाम 'करप्शन मेल'
जेडीयू की ओर से जारी किये गए पोस्टर में लालू यादव को रेल मंत्री के रूप में दिखाया गया है. पोस्टर में हरे और पीले रंग की ट्रेन दिख रही है और सामने लालू एक किताब लेकर खड़े हैं. जिसका नाम है 'अपराध गाथा'. ट्रेन को करप्शन मेल के रूप में दिखाया गया है. साथ ही इसका डेस्टिनेशन पटना टू होटवार लिखा गया है.