बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी फिल्म 'ई हमार चुनौती बा' का पोस्टर हुआ लॉन्च - मोहम्मद अजीज की पुण्यतिथि

पटना के कालिदास रंगालय में गायक मोहम्मद अजीज की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर भोजपुरी फिल्म ई हमार चुनौती बा का पोस्टर लांच किया गया. इस मौके पर फिल्म के तमाम कलाकार मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद अजीज की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई.

फिल्म पुलवामा हमले से जुड़ी एक कहानी पर आधारित है
फिल्म पुलवामा हमले से जुड़ी एक कहानी पर आधारित है

By

Published : Nov 28, 2020, 6:28 PM IST

पटना: भोजपुरी फिल्म 'ई हमार चुनौती बा' का पोस्टर शुक्रवार को लॉन्च किया गया. फिल्म के निर्माता निर्देशक मंजय कुमार ने कहा की फिल्म में मोहम्मद अजीज द्वारा गाया उनका आखरी गाना है.

'ई हमार चुनौती बा' का पोस्टर हुआ लॉन्च
फिल्म के निर्माता निर्दशक ने बताया कि ये फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है और यूए सर्टिफिकेट भी इसे मिल गई है. मंजय कुमार ने कहा कि फिल्म पुलवामा हमले से जुड़ी एक कहानी पर है. जिसमें तीन भाइयों का पिता पुलवामा हमले में शहीद हो जाता है और तीन भाइयों में सबसे बड़ा भाई चाहता है कि उसके सभी भाई देश की सेवा करें.

'ई हमार चुनौती बा' का पोस्टर हुआ लॉन्च

फिल्म में मोहम्मद अजीज द्वारा गाया उनका आखरी गाना
मोहम्मद अजीज की पुण्यतिथि के मौके पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया. और फिल्म को जनवरी के महीने में स्थिति सामान्य होने पर थियेटर में रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है. मंजय ने बताया कि अगर स्थिति ठीक नहीं होती है और कोरोना संक्रमण बना रहता है तो आगे वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने पर भी विचार कर सकते हैं. इस फिल्म में अक्षय राज, भावना शर्मा, प्रवीण सप्पू, मुन्ना टाइगर समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है. और फिल्म का गीत विनय बिहारी और पंकज परदेसी ने गाया है. इस फिल्म में मोहम्मद अजीज का भी गाया हुआ आखिरी गाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details