पटनाःबिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पटना पहुंच चुके हैं और अब 10 सर्कुलर रोड में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी देखने को मिल रही है. इस बीच राबड़ी आवास (Poster Infront Of Rabri Awas) के सामने एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें हिना शहाबको राज्यसभा (Demand To Send Hina Shahab In Rajya Sabha) भेजने की मांग की गई है. बताया जाता है कि ये पोस्टर सिवान के आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाया है.
ये भी पढ़ेंःRajya Sabha Election: 'हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए', RJD से शहाबुद्दीन समर्थकों की मांग
कई संभावित नाम आ रहे हैं सामनेः10 सर्कुलर रोड के सामने लगाए गए इस पोस्टर में हिना शहाब को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. कई संभावित नाम सामने आ रहे हैं, उसमें हिना शहाब का भी नाम समर्थकों ने जोड़ने की कोशिश की है. समर्थकों ने पोस्टर लगाकर लालू यादव से मांग की है कि हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए.
ये भी पढ़ेंःराज्यसभा की रेस: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और सरकार ! ट्रेलर लॉन्च, पिक्चर अभी बाकी
पोस्टर में लिखी गई है ये बातः सिवान के आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में साफ-साफ लिखा हुआ है कि जब तक मोहम्मद शहाबुद्दीन जिंदा थे, उन्होंने साफ-साफ कहा कि लालू यादव को छोड़कर हमारा कोई नेता नहीं है. मेरे एक ही नेता आदरणीय लालू जी हैं. जिस तरह से शहाबुद्दीन लालू यादव को आदरणीय नेता मानते थे, उसी तरह हिना भी लालू यादव को ही अपना नेता मानती हैं. हिना शहाब को राज्यसभा भेजकर मरहूम शहाबुद्दीन की जो इच्छा थी, उसे पूरी करना चाहिए.