बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD से हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग तेज, राबड़ी आवास के सामने लगा पोस्टर - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) को लेकर हलचल तेज हो गई है. आरजेडी में सिवान के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. लालू यादव के पटना पहुंचते ही राबड़ी आवास के सामने एक पोस्टर भी लगा दिया गया. जिसमें उनको राज्यसभा भेजने की मांग की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

राबड़ी आवास के सामने लगाया गया पोस्टर
राबड़ी आवास के सामने लगाया गया पोस्टर

By

Published : May 26, 2022, 12:17 PM IST

पटनाःबिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पटना पहुंच चुके हैं और अब 10 सर्कुलर रोड में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी देखने को मिल रही है. इस बीच राबड़ी आवास (Poster Infront Of Rabri Awas) के सामने एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें हिना शहाबको राज्यसभा (Demand To Send Hina Shahab In Rajya Sabha) भेजने की मांग की गई है. बताया जाता है कि ये पोस्टर सिवान के आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाया है.

ये भी पढ़ेंःRajya Sabha Election: 'हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए', RJD से शहाबुद्दीन समर्थकों की मांग

कई संभावित नाम आ रहे हैं सामनेः10 सर्कुलर रोड के सामने लगाए गए इस पोस्टर में हिना शहाब को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है. कई संभावित नाम सामने आ रहे हैं, उसमें हिना शहाब का भी नाम समर्थकों ने जोड़ने की कोशिश की है. समर्थकों ने पोस्टर लगाकर लालू यादव से मांग की है कि हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए.

ये भी पढ़ेंःराज्यसभा की रेस: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और सरकार ! ट्रेलर लॉन्च, पिक्चर अभी बाकी

पोस्टर में लिखी गई है ये बातः सिवान के आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में साफ-साफ लिखा हुआ है कि जब तक मोहम्मद शहाबुद्दीन जिंदा थे, उन्होंने साफ-साफ कहा कि लालू यादव को छोड़कर हमारा कोई नेता नहीं है. मेरे एक ही नेता आदरणीय लालू जी हैं. जिस तरह से शहाबुद्दीन लालू यादव को आदरणीय नेता मानते थे, उसी तरह हिना भी लालू यादव को ही अपना नेता मानती हैं. हिना शहाब को राज्यसभा भेजकर मरहूम शहाबुद्दीन की जो इच्छा थी, उसे पूरी करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःराज्य सभा की रेस: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और सरकार ! ट्रेलर लॉन्च, पिक्चर अभी बाकी

लालू यादव के लिए फैसला लेना नहीं आसानः बता दें कि बिहार में अभी भी राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. किसी भी पार्टी ने अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. आरजेडी ने भी अब तक अपने दो उम्मीदवारों की घोषणा नहीं है. आरजेडी में बार-बार हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की मांग उठ रही है. समर्थकों का तर्क है कि आजतक शहाबुद्दीन परिवार ने कभी भी किसी पद का लालच नहीं किया है. शहाबुद्दीन के वफात के बाद राजयसभा भेजकर शहाबुद्दीन परिवार के साथ इंसाफ किया जाए और सम्मान दें. हालांकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) के लिए इस पर फैसला लेना बहुत आसान नहीं है.

एमवाई समीकरण मजबूत करने में शहाबुद्दीन की अहम भूमिका:गौरतलब है कि सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन आजीवन लालू यादव को अपना नेता मानते थे. हालात ने कई बार आजमाइश ली लेकिन मो. शहाबुद्दीन कभी नहीं बदले. कहा जाता है कि कमिटमेंट कभी टूटने नहीं देते थे. बताते चलें कि एमवाई समीकरण को मजबूत करने में मो.शहाबुद्दीन पूरी ताकत झोंककर राजद के सबसे मजबूत पिलर बने रहे, जिसकी वजह से सूबे की एक बड़ी मुस्लिम आबादी आंख बंदकर पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन को अपना नेता मानती रही और राजद को सपोर्ट करती रही. इसी का परिणाम माना जा रहा है कि राजद आज मजबूत विपक्ष के रूप में मौजूद है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details