पटना: बिहार में मानसून अभी भी पूरी तरीके से सक्रिय है. पिछले 24 घंटों में भी मानसून की गतिविधि सामान्य रही है. हालांकि मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इस बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वज्रपात की भी संभावना है.
मौसम अपडेट: बिहार में अगले 24 घंटों में बारिश, बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना - Rain forecast in Bihar
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जारी किया गया है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. राज्य में इस मानसून वज्रपात से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश किशनगंज जिले के तैयबपुर, लखीसराय और नालंदा जिले के रजौली और हिसुआ में, 8 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है.
46 फीसदी अधिक बारिश दर्ज
इसके अलावे बिहार में शनिवार तक बारिश सामान्य से 46 फीसदी अधिक दर्ज की गई है. मानसून की अक्षीय रेखा झारखंड के हजारीबाग और पश्चिम बंगाल के बरहमपुर होकर मेघालय और मिजोरम की और जा रही है.