बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम का हालः पटना सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना - शुक्रवार का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. इस क्रम में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.

पटना

By

Published : Sep 13, 2019, 12:09 PM IST

पटना:राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. इस बीच उमसभरी गर्मी का दौर भी जारी है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री, गया का 24.7 डिग्री और पूर्णिया का 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

हल्की बारिश की संभावना

तापमान में रहेगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं है. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है. इस क्रम में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और उमस भरी गर्मी बनी रहेगी.

आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं

शुक्रवार का तापमान
शुक्रवार को पटना का अधिकतम पारा 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details