पटना: आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 30 से 40 मिनट के अन्दर पटना के पालीगंज के आस-पास आकाशीय बिजली/ठनका गिरने की संभावना है. इसको लेकर सभी से सतर्कता बरतने का अपील की गयी है.
मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, भोजपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, भभुआ, रोहतास, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, सिवान ,अररिया और किशनगंज शामिल हैं. इन जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.