पटना: जिले के कॉमर्स कॉलेज में पॉलिटेक्निक परीक्षार्थियों ने हंगामा मचा दिया. परीक्षार्थियों के देरी से पहुंचने के कारण कॉलेज में एंट्री नहीं मिलने की वजह से छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
पटना: पॉलिटेक्निक परीक्षार्थियों ने कॉलेज में एंट्री नहीं मिलने पर किया हंगामा
राजधानी पटना में रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत पॉलिटेक्निक की परीक्षा थी. परीक्षार्थियों के देर से पहुंचने के कारण मजिस्ट्रेट ने छात्रों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से मना कर दिया. जिसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
पूरा मामला
दरअसल, राजधानी पटना में रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत पॉलिटेक्निक की परीक्षा थी. जिसको लेकर राजधानी में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. कॉलेज ऑफ कॉमर्स परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के देरी से पहुंचने के कारण मजिस्ट्रेट ने छात्रों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश देने से मना कर दिया. जिसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
पुलिस ने किया मामला शांत
यातायात बाधित और हंगामा की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परीक्षार्थियों से बातचीत की और उन्हें शांत कराया. जिसके बाद यातायात बहाल किया गया.