पटना: पंचायत चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में प्रशासन की तैयारियां जोरों पर चल रही है. जिसको लेकर विभिन्न बूथों पर ग्राउंड स्थल परतैयारियां चल रही है और लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कोरोना जांच गड़बड़ी मामले पर बोले मंगल पांडेय- सरकार है संवेदनशील, नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
पंचायत चुनाव की तैयारी
मसौढ़ी में 18 पंचायत धनरूआ में 20 पंचायत और पुनपुन में 14 पंचायत में पंचायत चुनाव होने हैं. जिसको लेकर बूथ स्तरीय जांच की जा रही है. मसौढ़ी में कुल 3 जगहों पर मुखिया के घर के बगल में मतदान केंद्र पहले से बने हैं. इस बार के चुनाव में उन सभी मतदान केंद्र को बदल दिए जाएंगे.
मतदान केंद्र बदले जाएंगे
चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मुखिया के घर से 100 मीटर के बगल में जो भी मतदान केंद्र होंगे उन्हें बदल दिया जाए. ऐसे में मसौढ़ी में शाहाबाद पंचायत में दो बूथ, नगौली पंचायत में एक बूथ और बेर्रा पंचायत में एक बूथ मुखिया के घर के 100 मीटर के दायरे में है. जिसको लेकर सभी की फिजिकल जांच की जा रही है और जांच उपरांत सभी मतदान केंद्रों को बदला जा रहा है.