पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. दो चरण का मतदान समाप्त हो गया है. आज तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शाम के पांच बजे तक चलेगा. मतदान केंद्रों पर कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ राज्य पुलिस बल की तैनाती मतदान केंद्रों पर की गई है. मतदान केंद्र (Polling Centre) पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट
सुबह से ही मतदाता भारी संख्या में बूथों पर पहुंच रहे हैं और अपने मतदान की बारी का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 66,646 मतदान भवनों की संख्या और 10,529 मतदान केंद्रों की संख्या है. जहां मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. तीसरे चरण में महिला प्रत्याशियों की संख्या पुरुष प्रत्याशी से ज्यादा है. इस चरण में पुरुष प्रत्याशी 38,555 है तो वहीं महिला प्रत्याशियों की संख्यां 43,061 है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में कुल 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं.