बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Politics On Tamil Nadu : तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से मिलेंगे चिराग पासवान, राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन - तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई

कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक तरफ जहां बिहार में बीजेपी सरकार को घेरने में जुटी है, वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर चिराग पासवान चेन्नई दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह प्रवासी मजदूरों से मिलेंगे. साथ ही वहां के राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे.

चिराग पासवान चेन्नई दौरे पर
चिराग पासवान चेन्नई दौरे पर

By

Published : Mar 6, 2023, 9:07 AM IST

पटना:एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान (LJPR Chief Chirag Paswan) आज तमिलनाडु दौरे पर जा रहे हैं. वह सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद वो वहां रह रहे बिहारी मजदूरों से मिलेंगे. उसके बाद पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे. इसके अलावे दोपहर 1 बजे तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर वहां फंसे सभी बिहारियों की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

ये भी पढ़ें: Migrant Laborers Attack: प्रवासी मजदूरों पर हमले का वीडियो निकला फेक, बिहार जांच दल की जांच में हुआ साफ

चिराग पासवान तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों से मिलेंगे: एलजेपीआर की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान दिनांक 06 मार्च को दिन के 11 बजे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुचेंगे. चिराग वहां रहने वाले बिहार के श्रमिकों से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे और उसके बाद प्रेस वार्ता भी करेंगे. इसके बाद चिराग दोपहर 01 बजे तमिलनाडु के महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे.

नीतीश सरकार पर चिराग हमलावर: इससे पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जमुई सांसद चिराग पासवान ने तमिलनाडु घटना को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला. उन्होंने कहा कि अपने राज्य में काम नहीं मिलने और रोजगार की खोज में लोग दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर है. मेहनत और ईमानदारी के बावजूद अन्य प्रदेशों में बिहारी श्रमिकों की पिटाई होती है. यहां की सरकार अगर लोगों को यहीं पर रोजगार उपलब्ध करा दे तो कोई क्यों बाहर जाएगा.

तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई:दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर बिहार में राजनीति गरमायी हुई है. विपक्ष की मांग के बाद बिहार सरकार ने 4 अधिकारियों की टीम को सच्चाई का पता लगाने के लिए तमिलनाडु भेजा है. इस बीच वहां के डीजीपी ने मारपीट की घटना और उस वीडियो को गलत बताया है लेकिन बिहार वापस आने वाले कई मजदूर इस बात को स्वीकार करते हैं कि वहां उत्तर भारत के रहने वाले लोगों पर हमले हो रहे है. हालांकि मुख्यमंत्री स्टालिन ने नीतीश कुमार से बात कर बिहारी श्रमिकों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details