पटनाः बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) पर सियासत जारी है. सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) को समय नहीं देकर पीएम मोदी के द्वारा अपमानित करने के तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान पर घमासान छिड़ गया है. जदयू (JDU) ने साफ-साफ कहा है कि तेजस्वी चुटकी लेना बंद करें, यदि उन्हें इतना फिक्र है तो वे खुद जाकर क्यों नहीं मिल लेते हैं?
इसे भी पढे़ं- Caste Census: प्रधानमंत्री ने CM नीतीश को नहीं दिया वक्त, अब तेजस्वी ने लिखा नरेन्द्र मोदी को पत्र
जदयू के पूर्व विधायक ललन पासवान ने तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि "जातीय जनगणना का प्रस्ताव जब बिहार विधानसभा के सर्वसम्मति से चला गया तो यह बिहार का प्रस्ताव था. तेजस्वी यादव चुटकी लेना बंद करें. यदि उन्हें इतना ही फिक्र है तो खुद जाकर पीएम से क्यों नहीं मिल लेते हैं? नीतीश कुमार न तो किसी को अपमानित करते हैं और न अपमानित होते हैं. तेजस्वी सिर्फ राजनीति करने का काम कर रहे हैं."
बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर दो प्रस्ताव दिया था. इसके बाद जातीय जनगणना के मसले पर प्रधानमंत्री से समय की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर समय की मांग की थी, लेकिन 1 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस संदर्भ में प्रधानमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया.