बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की यात्रा पर बयानबाजी तेज, JDU और RJD आमने- सामने - JDU leader Arvind Nishad

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 जनवरी को किशनगंज, 17 जनवरी को अररिया और 18 जनवरी को कटिहार का यात्रा करेंगे. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है.

पटना:
पटना:

By

Published : Jan 12, 2020, 11:22 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 जनवरी से सीमांचल से यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. राजद इस यात्रा को युवाओं के लिए बेरोजगारी जैसे मुद्दे के लिए बताया. वहीं, जेडीयू ने कहा कि जो युवा नेता खुद वोट नहीं करता, ऐसे युवा नेता पर बिहार भरोसा नहीं करता.

राजद विधायक सर्वजीत ने कहा कि देश के युवा बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. युवाओं ने ऐसा क्या गुनाह कर दिया है कि उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है? तेजस्वी यादव की यात्रा युवाओं के लिए है. पूरे देश में युवाओं के रोजगार के लिए कोई नेता पहल कर रहा है, तो वो तेजस्वी यादव हैं.

पेश है रिपोर्ट

'बिहार की जनता को भरोसा नहीं'
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो युवा अपना वोट नहीं देता, जो नौवीं फेल है और जो अपनी पार्टी के लिए वफादार नहीं है. ऐसे युवा नेता पर बिहार की जनता भरोसा करेगी? नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं और आगे भी वहीं रहेंगे. इसके लिए वैकेंसी ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज जिलाधिकारी का आदेश, जिसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

सीमांचल से कर रहे शुरुआत
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 जनवरी को किशनगंज, 17 जनवरी को अररिया और 18 जनवरी को कटिहार का यात्रा करेंगे. तेजस्वी यादव की अपनी यात्रा सीमांचल क्षेत्र से शुरुआत कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा समाप्त कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details