पटना:राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के परिवार में हत्या होने पर परिजन को एक सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि अनुश्रवण समिति के बैठक में जो निर्णय लिया गया है, उससे अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को राहत मिलेगी. मांझी ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के लिए जो एससी एसटी एक्ट बना है, उसमें इस बात को कहा गया है कहीं ना कहीं इसको लागू करने की जरूरत थी, जिसको मुख्यमंत्री ने लागू कराने की घोषणा की है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि जो इसका विरोध कर रहे हैं, वो पहले इसे समझ लें कि एससी एसटी एक्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर अनुसूचित जाति या जनजाति के लोगों की हत्या होती है, तो सरकार उनके बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था करेगी. साथ ही परिजनों के लिए जमीन खरीदकर देने का भी प्रावधान है. जो लोग इसे चुनावी घोषणा की संज्ञा दे रहे हैं, वो इस एक्ट को पढ़ ले. ये सेंट्रल एक्ट है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दलित के हक को लेकर काफी संवेदनशील है.
'सरकार अपराध रोकने में विफल है'