पटना:देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. ऐसे मेंनरेंद्र मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में 1 साल पूरा कर लिया है. बिहार बीजेपी के नेता ने क्रेंद्र सरकार के 1 साल के कार्यकाल को बेमिसाल कहा. तो विपक्ष के नेता ने सरकार के खिलाप जमकर भड़ास निकाली.
मोदी 2.0 के 1 साल पर सियासी संग्राम: BJP ने बताया बेमिसाल, विपक्ष ने कहा- सबसे बुरे दौर में देश - Completed 1 year of modi government
मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में 1 साल पूरा कर लिया है. इसके बाद बिहार में पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी शुरु हो गई है. बीजेपी नेता ने मोदी के कार्यकाल को बेमिसाल बताया. तो वहीं हम के नेता ने कहा कि सरकार तमाम मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
भाजपा ने कहा- 1 साल बेमिसाल
बीजेपी सरकार ने अपने 1 साल के कार्यकाल के दौरान कई बड़े और अहम फैसले लिए. इसी को लेकर बीजेपी के नेताओं ने प्रसन्नता जताई है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि 1 साल के दौरान मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए. राम मंदिर विवाद को सुलझाया गया. इसके अलावा मोदी सरकार ने कश्मीर समस्या का समाधान किया. उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की जमकर तारीफ की.
'1 साल के दौरान अप्रत्याशित तौर पर बढ़ी बेरोजगारी'
मोदी सरकार के 1 साल पूरा होने पर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि देश की आर्थिक स्थिति सबसे बुरे दौर में है. बेरोजगारी चरम पर है. तमाम मोर्चे पर सरकार विफल साबित हुई है.