बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली से NDA भर रहा दम, सोशल मीडिया में लालू-तेजस्वी की सक्रियता भी नहीं है कम - सीएम नीतीश कुमार

बिहार में चुनाव को लेकर रस्साकशी तेज हो गई है. लेकिन कोरोना संकटकाल के दौरान ये राजनीतिक खेल डिजिटल रूप में खेला जा रहा है. सोशल मीडिया हो या वर्चुअल रैली, राजनीतिक पार्टियां अब इन्हीं से दम भरती नजर आ रही हैं. पढ़ें ये खास रिपोर्ट...

पटना से रंजीत की रिपोर्ट
पटना से रंजीत की रिपोर्ट

By

Published : Jul 4, 2020, 4:09 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 5:19 PM IST

पटना: कोरोना संकट काल में राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. इसके लिए बिहार सरकार ने भी आयोग को अपनी सहमति दे दी है. बदली परिस्थितियों में चुनाव प्रचार और चुनावी सभाओं का प्रारूप भी अलग होगा. चुनाव में इस बार डिजिटल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है. राजनीतिक दल भी सोशल मीडिया फोरम पर मजबूती के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वायरस का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है. पिछले कुछ दिनों में हर रोज तकरीबन 500 कोरोना पॉजिटिव मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. इन परिस्थितियों में भी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हैं. पार्टियां वर्चुअल बैठकें कर रही हैं और बयानबाजी के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चली हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए ही टारगेट कर रहे हैं. वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए जोर शोर से कवायद की जा रही है. इसके लिए दावे भी किए जा रहे हैं.

सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी

सोशल मीडिया पर एक्टिव है सत्ता पक्ष और विपक्ष
आज, हर हाथ मोबाइल का दौर है. लिहाजा, सोशल मीडिया की भूमिका भी बढ़ गई है. सोशल मीडिया को मजबूत बनाने के लिए हर राजनीतिक दलों ने अपना आईटी सेल बनाया है. सोशल मीडिया पर मजबूती के लिए बकायदा अभियान में चलाए जा रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार, सुशील मोदी, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. फेसबुक और ट्विटर के जरिए नेता अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं. तेजस्वी और लालू प्रसाद दोनों माध्यमों का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं.

लालू और तेजस्वी ऑन ट्विटर

एक नजर फॉलोअर्स पर

  • सीएम नीतीश कुमार के ट्विटर पर 57 लाख फॉलोअर्स और फेसबुक पर 15 लाख 65 हजार फॉलोअर्स हैं. सीएम नीतीश सिर्फ 42 लोगों को फॉलो करते हैं.
  • उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के ट्विटर पर 21 लाख फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पर कुल 13 लाख 16000 लोग डिप्टी सीएम को फॉलो करते हैं.
  • ऐसे में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के इन दोनों शीर्ष नेताओं कुल ट्विटर पर 78 लाख फॉलोअर्स हो जाते हैं. वहीं, फेसबुक पर कुल मिलाकर 28 लाख 81 हजार फॉलोअर्स बनते हैं.
    पटना से रंजीत की रिपोर्ट

लालू-तेजस्वी के फॉलोअर्स

  • वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्विटर पर 52 लाख फॉलोअर्स. फेसबुक पर 10 लाख 39 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं. लालू कुल 144 लोगों को फॉलो करते हैं.
  • दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ट्विटर पर कुल 24 लाख फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर इन्हें कुल 14 लाख 33 हजार लोग फॉलो करते हैं. तेजस्वी 145 लोगों को फॉलो करते हैं.
  • इन दोनों नेताओं को कुल फॉलोअर्स को जोड़ दिया जाए तो ट्विटर पर कुल 76 लाख लोग लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ जुड़े हैं. फेसबुक पर कुल 24 लाख 72 हजार लोग इन्हें फॉलो करते हैं.
    बीजेपी की वर्चुअल बैठक

तुलना में पीछे लालू-तेजस्वी
आंकड़ों के हिसाब से लालू-तेजस्वी के फॉलोअर्स एनडीए के शीर्ष नेताओं के से कम हैं. इसके पीछे कहीं न कहीं सत्ता में होना भी माना जा रहा है क्योंकि एनडीए के शीर्ष नेताओं को खुद पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं, जिनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं. ऐसे में अगर आंकड़ों की बात की जाए, तो लालू-तेजस्वी के ये आंकड़े काफी प्रतीत होते हैं.

आरजेडी का दावा
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हम नहीं सोशल मीडिया पर एनडीए को पछाड़ दिया है और चुनाव में भी इन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.

मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

फर्जी अकाउंट बना थपथपाई जा रही पीठ- जदयू
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल फर्जी अकाउंट के जरिए अपनी पीठ थपथपा रही हैं. इससे उन्हें कुछ फायदा होने वाला नहीं है. जहां तक जदयू का सवाल है, तो पार्टी सोशल मीडिया फोरम पर मजबूत है और आगे काम भी कर रही है.

राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

वर्चुअल ही दिखा देंगे ताकत-बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा है कि राजद के लोगों को सोशल मीडिया से कोई मतलब नहीं है. यह लोग लाठी भांजने और तेल पिलाने वाले लोग हैं. राजद के लोगों को वहम में नहीं रहना चाहिए. इस बार वर्चुअल मीडिया और सोशल मीडिया पर भाजपा की ताकत दिखेगी और राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी.

अखिलेश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

सोशल मीडिया सक्रियता
आंकड़ों में चाहे भले ही लालू-तेजस्वी फॉलोअर्स के संख्या बल में ट्विटर में दो लाख और फेसबुक में तकरीबन 4 लाख फॉलोअर्स से पीछे हो. लेकिन बीजेपी और जदयू लगातार तेजस्वी को ट्विटर बॉय कहती रही है. इससे साफ है कि वो ट्विटर पर कितना एक्टिव हैं. दूसरी ओर हर रोज तेजस्वी के नाम पर ट्रेंड चलाया जा रहा है. बीते शुक्रवार को #Cm_Tejashwi पूरा दिन ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा.

  • कुल मिलाकर चुनाव के दौरान राजनीतिक रस्साकशी के खेल में जंग फॉलोअर्स को अपनी ओर लाने और बढ़ाना की है. ये जंग ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने ट्वीट्स और पोस्ट पहुंचाने की होगी. ये तो तय है कि जो इस काम को बखूबी अंजाम दे ले गया. चुनाव में उसी का पलड़ा भारी होने वाला है.

ऐसी तमाम खबरों के लिए आप हमें ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं- ईटीवी भारत बिहार

Last Updated : Jul 4, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details