पटनाः इस साल पूरे देश में दीपावली 14 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी. लेकिन इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन बिहार और खास कर राजधानी पटना में 10 नवंबर को राजनीतिक दीपावली मनाई जाएगी. इसको लेकर पटना के पटाखा दुकानदारों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
लॉकडाउन में चौपट हुआ कारोबार
पटना के कदमकुआं इलाके में अपनी पटाखे की दुकान सजाए बैठे संजय बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान उनका रोजगार पूरी तरह से चौपट हो गया था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव और दीपावली का पर्व आया है. इससे काफी उम्मीद बंधी है.
दीपावली पर्व के कुछ दिन पहले ही बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना है. इसे देखते हुए संजय ने हर साल से ज्यादा इस साल पटाखों की खरीद की है. उम्मीद है कि रिजल्ट से पहले पटाखों की भारी बिक्री होगी.
'राजनीतिक कार्यकर्ता फोड़ेंगे पटाखे'
संजय बताते हैं कि उन्हें उम्मीद है एक तो पूरे बिहार और खास करके राजधानी पटना में आम लोग 14 नवंबर को दीपावली मनाएंगे. लेकिन उससे पहले 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की गिनती शुरू होने के शुरुआती रुझान आते ही राजनैतिक गलियों में मौजूद राजनीतिक कार्यकर्ता पटाखे फोड़ेंगे और बिक्री जोरों पर रहने का अनुमान है. इसलिए उन्होंने इस वर्ष ज्यादा पटाखे मंगाए हैं.