पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती जारी है. मतगणना राज्य के 55 केंद्रों पर चल रही है. इन केंद्रों पर पुलिस के सैकड़ों जवान सुबह से ही सुरक्षा ड्यूटी में जुटे हुए हैं. पटना के मतगणना केंद्र एएन कॉलेज में पुलिस के जवान मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं. इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों की सेहत के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आ रहा है. खराब खाना मिलने से नाराज पुलिसकर्मियों ने हंगामा किया है. दर्जनों जवानों को खाना भी नहीं मिला.
पटना: मतगणना केंद्र पर खाना नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने किया हंगामा - Bihar election result
पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनके खाने का बिल 250 रुपए बनता है, लेकिन जो खाना मिला है वह 50-60 रुपए का लग रहा है. दर्जनों जवानों को खाना भी नहीं मिला.
खाने के लिए मिला बासी चावल
एएन कॉलेज में चल रहे मतगणना कार्य के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी में जुटे हुए हैं. काफी जद्दोजहद करने के बाद इन्हें 11 बजे के बाद खाना का पैकेट नसीब हुआ, लेकिन इनकी क्वालिटी ठीक नहीं थी.
पुलिसकर्मियों ने बताया कि उनके खाने का बिल 250 रुपए बनता है, लेकिन जो खाना मिला है वह 50-60 रुपए का लग रहा है. पैकेट में बासी चावल है. दूसरी ओर बहुत से पुलिसकर्मियों को खाना का पैकेट नहीं मिला. इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने जमकर हंगामा किया.