पटना :राजधानी मेंकुछ दिनों पहले अपनी मां की दवाई के लिए शाम में निकले ट्रैफिक जवान अजय कुमार की जक्कनपुर थाना के पुलिसकर्मियों ने जमकर पिटाई कर दी थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने आरोपी दरोगा बिंदेश्वर उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने ट्रैफिक जवान को पीटा, आरोपी दारोगा सस्पेंड - एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जो भी पुलिसकर्मी नियम कानून का पालन नहीं करेंगे. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में पुलिस विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.
पुलिस विभाग करेगा कार्रवाई
ट्रैफिक सिपाही ने इस मामले को लेकर गुहार लगाई थी, उसके बाद इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई थी. जांच कमेटी की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जो भी पुलिसकर्मी नियम कानून का पालन नहीं करेंगे. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में पुलिस विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.
पुलिसकर्मियों ने की ट्रैफिक जवान की पिटाई
दरअसल, कुछ दिनों पहले जक्कनपुर थाना क्षेत्र के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई जक्कनपुर थाने में मौजूद दारोगा बिंदेश्वर उपाध्याय ने कर दी थी. इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. सिपाही ने आरोपी दारोगा पर आरोप लगाया था कि वह लॉकडाउन के दौरान अपनी मां का दवा खरीदने घर से निकला थे. इसी दौरान जक्कनपुर थाना से महज कुछ दूरी पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. उसने अपना परिचय भी दिया, बावजूद उसके मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में हिरासत में भी ले लिया.