बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव - झारखंड हाई कोर्ट

संक्रमित एएसआई छुट्टी पर था और वापस लौटने पर उसने पहले अपनी कोरोना जांच करवायी, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया.

Patna
Patna

By

Published : Jul 6, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 7:41 PM IST

पटना/ रांची: झारखंड पुलिस के कई जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. सोमवार को रांची में 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक पुलिसकर्मी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात था. इससे पहले शनिवार को भी रांची से पांच और लोहरदगा से तीन पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

लालू को खतरा नहीं
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित एएसआई छुट्टी पर था और वापस लौटने पर उसने पहले अपनी कोरोना जांच करवायी. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. उसने लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में अपना योगदान फिलहाल नहीं दिया था.

बढ़ सकती पॉजिटिव केसों की संख्या
वहीं, रांची के हिंदपीढ़ी थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी और दो कंप्यूटर ऑपरेटर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. चारों पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों को रिम्स स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. पुलिस फोर्स में पॉजिटिव केसों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है.

दायर की जमानत याचिका
बता दें कि लालू प्रसाद को बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की निचली अदालत से सजा दी गई है. उसी मामले में वे जेल में हैं और फिलहाल रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बेल के लिए झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details