पटना/ रांची: झारखंड पुलिस के कई जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. सोमवार को रांची में 4 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक पुलिसकर्मी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात था. इससे पहले शनिवार को भी रांची से पांच और लोहरदगा से तीन पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
लालू को खतरा नहीं
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित एएसआई छुट्टी पर था और वापस लौटने पर उसने पहले अपनी कोरोना जांच करवायी. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. उसने लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में अपना योगदान फिलहाल नहीं दिया था.