पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस घर घर जाकर आमलोगों की परेशानियों की जानकारी लेगी. पब्लिक और पुलिसकी बीच की दूरियों को देखते हुए पुलिस के द्वारा कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत अब पुलिस अब आपके दरवाजे पर जाएगी. वहीं आपकी समस्याओं को सुनेगी. कहीं ना कहीं पब्लिक का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ाने के लिए भी यह अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: स्कूल के छात्र का अपहरण, 3 घंटे में पुलिस ने कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार
पुलिस चला रही अभियान: लॉ एंड ऑर्डर एडीजी संजय सिंह ने बताया है कि पुलिस पब्लिक की दूरियों को खत्म करने के लिए यह पहल की जा रहा है. पुलिस अपने क्षेत्राधिकार के मोहल्ले पर निगरानी रखेगी. डीजीपी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस घर घर जाकर उनसे मिलेगी. पुलिस उनकी समस्याओं को सुनेगी. वहीं पब्लिक को भी यह पता होगा कि मेरे थाने में कितने पुलिसकर्मी है और कौन थाना प्रभारी है.
बंद पड़े टीओपी फिर से खोले जाएंगे:उन्होंने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस के पास जाने से घबराते हैं. इससे पुलिस और लोगों में विश्वास बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि पहले यह काम टीओपी करती थी. जिसके माध्यम से पुलिस गली मोहल्ले में एक दूसरे को जानती पहचानती थी. हाल के दिनों में कई टीओपी बंद हो गये. लेकिन फिर से बंद पड़े टीओपी को खोला जा रहा है. पुलिस बल के कमी के कारण यह व्यवस्थाएं बंद हो गई थी, लेकिन अब पुलिस बल का इंतजाम कर लिया गया है और फिर से सुधारा रूप से सभी जगह यह खोला जा रहा है.
"पुलिस पब्लिक की दूरियों को खत्म करने के लिए यह पहल की जा रही है. वहीं कई स्थान को फिर से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. सभी बंद पड़े टीओपी और ओपी को सुचारू रूप से चलाया जाएगा. वहीं पुलिस गली मोहल्ले में डोर टू डोर लोगों से जाकर मिलेगी और उनकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी."-संजय सिंह, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर